कोविड-19: बीते दिन के मुकाबले पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 7 फीसदी कम

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3207 नए मामले आए है। जो कि बते दिन के मुकाबले सात फीसदी कम है। इसी के साथ इन्ही 24 घंटों में कोविड-19 से 29 मौतें भी हुई है। इन 29 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 524093 हो गर्इ है।

यदि बात करे कोरोना के देश में एक्टिव केस 20403 है, पिछले 24 घंटों में कोरोना 3410 मरीज ठीक भी हुए है। 3410 के आंकड़ों के साथ ही देश में अभी तक कोरोना से कुल 42560905 लोग ठीक भी हुए है।

इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की 1903490396 वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है। और पिछले 24 घंटों में 1350622 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।

आपको बता दे, स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1422 नए मामले आए। मौतों का आंकड़ा शून्य रहा, संक्रमण दर 5.34 फीसदी रही।