पतंजलि फूड्स ने अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत 14 नए उत्पाद किए पेश, 2023 में 31 हजार करोड़ तक पहुंचा राजस्व

पतंजलि  ने फूड्स लिमिटेड अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पादों का लॉन्च किया। बाबा रामदेव के मार्गदर्शन वाली कंपनी पतंजलि ने हर्बल उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के आधार पर विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद पेश किए हैं। प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के हिस्से के रूप मं तीन नए बिस्कुट लॉन्च किए हैं इनमें रागी बिस्कुट, 7-ग्रेन बिस्कुट और डाइजेस्टिव बिस्कुट इत्यादि शामिल है।

दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, “योग धर्म के माध्यम से आज सनातन धर्म को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। स्वावलंबन आत्मनिर्भरता के लिए हेल्थ में भी स्वावलंबी बने, वेल्थ में स्वावलंबी बने और ब्रांड्स में भी स्वावलंबी बने हैं। क्योंकि कब तक विदेशियों की जूठन चाटते रहेंगे और उनसे लूटते रहेंगे। और विज्ञान की सदी में इतना गहरा अज्ञान फैल सकता है चलाया जा सकता है। यह मॉडर्न मेडिकल साइंस ने करके दिखाया है। माने पूरा डब्ल्यूएचओ से लेकर मेडिकल सिस्टम तक सारे साइंटिस्ट मॉडर्न वर्ल्ड के ये मानते हैं कि लिवर, किडनी, हार्ट, लंग्स, स्किन और सेल्स को आप रिजूवनेट नहीं कर सकते। रिसर्च और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन बना करके योग और पंचकर्म, सत्कर्म,सात और ज्ञाप परंपरा के आधार पर आर्थिक और राजनीतिक साम्राज्य ध्वस्त तो रोज होते रहते है। लेकिन बड़ा साम्राज्य आर्थिक और राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक होता है। हमने अपने पूर्वजों से जो योग, आयुर्वेद और वेदों का ज्ञान पाया है उसके बल पर ये करके दिखाया है। जो डब्ल्यूएचओ नही कर पाया हमने वो करके दिखाया है। तो रिजुविनेशन के लिए योग आया।“

बाबा रामदेव ने कहा कि, “लगभग दो दशकों से आप सभी साक्षी हैं जब एक दशक पहले मैंने यहीं से कहा था कि हम पतंजलि का 10 हजार करोड़ का टर्नओवर करेंगे तब कई लोगों ने यह सोचा होगा कि बाबा कुछ ज्यादा ही बढ़ बोला है। जब मैंने कहा कि हम 20000 करोड़ का टर्नओवर करेंगे और यूनीलीवर को भी टक्कर देंगे और 1 दिन यूनिलीवर से भी बड़ी कंपनी होंगे तब कई लोगों ने हमें हमारी हैसियत में रहने के लिए कहा था। लेकिन आज मुझे यह कहते हुए फक्र है कि हम पतंजलि का ग्रुप टर्नओवर लगभग 45000 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच चुका है यह एक सन्यासी ने आर्थिक साम्राज्य को उपयुक्त प्रयोग करके समृद्धि को सेवा के लिए खड़ा किया जा सकता है इसका विश्व कीर्तिमान पतंजलि ने किया है आज 31000 करोड़ रुपए से ज्यादा का टर्नओवर है। आज पतंजलि फूड पूरे विश्व की फूड, एग्रीकल्चर और एफएमसीजी की एक सबसे बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर हैं। विदेशी कंपनियों में केवल यूनीलीवर हमसे आगे है बाकी सबका हमने बड़े प्यार से सिरसासन कराया है बहुतों का तो मोक्ष भी हो चुका है। लेकिन हम सबका कल्याण चाहते है और अब नए संकल्पों के साथ सबको स्वास्थ्य और समृद्धि मिले सब रोग मुक्त और नशा मुक्त हो सब खुशहाल हो ये हमने करके दिखाया है। आप पतंजलि से पांच लाख लोगों की रोजी रोटी चल रही है। आज दुनिया में दोसो करोड़ लोगो तक हमारी रीच है। और भारत में आधे से ज्यादा आबादी को हमने कस्टमाइज किया है।“

उन्होंने आगे कहा कि, “हमने गुरुकुल में पढ़ करके सनातन संस्कृति के बल पर, सत्य, सात्विक, के बल पर जो काम किया है आज पूरी दुनिया में उदाहरण बना है। इससे आगे हमारा लक्ष्य है की अभी हम सत्तर करोड़ भारतीयों तक पहुंच चुके है और सौ करोड़ से ज्यादा भारतीयों तक पहुंचने का हमारा लक्ष्य है।”