पक्षी टकराने के बाद एयर एशिया के विमान की भुवनेश्वर में आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित

एयर एशिया के एक विमान के साथ गुरुवार को पक्षी टकराने जाने के बाद उसे आपात स्थिति में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया। या यह जहाज पुणे जा रहा था। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया कि पुणे जाने वाली एयर एशिया के प्लेन से उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी टकरा गया। इस घटना के बाद प्लेन को आपात स्थिति में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार गया।

पक्षी के टकराने से प्लेन को पहुंची क्षति का आकलन किया गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना को लेकर एयर एशिया की तरफ से कहा गया है कि विमान पक्षी से टकराने के बाद विस्तृत निरीक्षण के लिए भुवनेश्वर लौट आया। ब्यान में कहा गया है-
‘हम अपने नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।’

एयर एशिया के बयान में कहा गया है – ‘भुवनेश्वर से पुणे के लिए संचालन कर रहे वीटी-एटीएफ को उड़ान भरने के बाद एक पक्षी से टक्कर लगी, जिसके कारण वो भुवनेश्वर लौट आया। हम यात्रियों का ध्यान रख रहे हैं और अन्य निर्धारित परिचालनों पर प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं।’