पंडित नेहरू ने किए दो ब्लंडर- अमित शाह

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े हुए दो बिल पेश किए। अमित शाह ने बिल पेश करने के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर ने प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की वजह से दो ब्लंडर सहे है। 

अमित शाह ने ब्लंडर गिनाते हुए कहा कि पहला ब्लंडर सीज फायर की घोषणा करना और दूसरा कश्मीर के विषय को यूएन ले जाना। 

बता दें, लोक सभा में अमित शाह के इस बयान से जोरदार हंगामा शुरू हो गया और विपक्ष के नेता उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद विपक्ष के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

अमित शाह ने कहा कि, “दो बड़ी गलतियां जो पंडित नेहरू के प्रधानमंत्री काल में हुईं, उनके लिए गए फैसलों से हुई, इसके कारण सालों तक कश्मीर को सहन करना पड़ा। एक- जब हमारी सेना जीत रही थी, पंजाब का एरिया आते ही सीजफायर कर दिया गया और PoK का जन्म हुआ। अगर सीजफायर तीन दिन लेट होता है तो PoK भारत का हिस्सा होता।” दूसरा विषय बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “एक पूरा कश्मीर जीते बगैर सीजफायर कर लिया और दूसरा यूएन के अंदर हमारे मसले को ले जाने की बहुत बड़ी गलती की।”