पंजाब विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार मामले में भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ एक्शन लिया है और उनकी तलाश में एक्शन लेते हुए 6 राज्यों में छापेमारी की है। इनमें पंजाब के अलावा हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में पहुंची है।
कुछ दिनों पहले ही मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में अनियमितताओं के मामले में एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।
सोमवार को मनप्रीत बादल के लुक आउट नोटिस जारी किया गया था और उनके खिलाफ 409, 420, 467,468,471, 120, 66 सी धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी है।
मनप्रीत बादल के साथ-साथ बठिंडा विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पूर्व मुख्य प्रशासक बिक्रमजीत शरगिल, अमनदीप सिंह, राजीव कुमार, विकास अरोड़ा और पंकज पर भी मामला दर्ज किया गया है।
बता दें, मनप्रीत बादल पर मॉडल टाउन फेज 1 में कमर्शियल प्लॉट खरीदने में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। यह शिकायत पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वर्ष 2021 में दर्ज कराई थी।