दिल्ली विधान सभा चुनाव के दौरान जिस तरह शब्दों से फायरिंग की जा रही है उससे दिल्ली की सियासत में बड़ी ही हलचल मची हुई है। दिल्ली के कोई भी विधानसभा ऐसी नही है जहां पर शाहीन बाग को लेकर छुट पुट घटनाओं को लेकर उग्र प्रदर्शन और तीखें नोंक झोक ना हो रही हो। ऐसे में सियासतदान जमकर शब्दों से फायरिंग कर मामलें को गंभीर बनाने में लगे है। दिल्ली में आप पार्टी और भाजपा के बीच चुनावी जंग में कोई भी राजनीति दल ऐसा नहीं है जो शाहीन बाग को चुनाव में भुनाने का प्रयास ना कर रहा हो।
जामिया और शाहीन बाग में हुई गोली कांड को लेकर जिस कदर भय का माहौल बनाया जा रहा है उसमें राजनीति दल इसे अपने नफा नुकसान को लेकर बयानबाजी कर रहे है । कांग्रेस पार्टी जामिया और शाहीन बाग में हुई फायरिंग के लिये भाजपा को जिममेदार मान रही है तो आप पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीधे तौर देश के ग्रहमंत्री अमित शाह को जिममेदार मान रहे और कह रहे है कि दिल्ली में जो भी कुछ हो रहा है उसके लिये भाजपा और उनसे संबधित संगठन आर एस एस और बजरंग दल जिममेदार है। पर इन हालातों के लिये भाजपा की जो भी चुनावी सभाये हो रही है उसके लिये भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर -प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ का कहना है कि दिल्ली में शाहीन बाग में जो भी हो रहा है उसके लिये दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस जिममेदार है। उनका कहना है कि इन सबको ठीक करना है तो दिल्ली की जनता भाजपा को मजबूत करें और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवायें।दिल्ली में इस समय पूरी तरह से धुव्रीकरण और बंटवारे वाले फायरिंग वाले बयान दिये जा रहे है।