केंद्र सरकार ने कोविड-19 की नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंजूरी दे दी हैं। इसे टीकाकरण में आज से ही शामिल किया जाएगा और यह प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध भी होगी।
मंगलवार को देशभर के सभी अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी दिल्ली के एक अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, हमें जागरूक होने की जरूरत है न कि पैनिक क्रिएट करने की। पिछले 8 महीनों में भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी गई हैं। पॉजिटिविटी सिर्फ 0.41 प्रतिशत थी।
चार केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा और शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी।
वहीं रैंडम सैंपलिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्रालय इसका खर्च उठाएगा। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन रैंडम ढंग से 2 प्रतिशत यात्रियों की पहचान करेगी।