देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 नए कोविड-19 मामले सामने आये हैं जो हाल के दो महीनों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में रविवार को वायरस के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 3.24 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,592 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,26,57,335 है। सक्रिय मामले 47,995 हैं।
अब देश में संक्रमण दर बढ़कर 4.35 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई है। राज्य में दो रोगियों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,47,870 हो गई।
इधर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से अधिक मामले आए हैं। यहाँ संक्रमण दर तीसरे दिन भी तीन फीसदी से ज्यादा रही। विभाग ने कहा है कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 और मृतकों की कुल संख्या 26,221 हो गई है।