देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 में 40 फीसदी के बड़े उछाल के साथ 7,240 नए मामले सामने आए हैं। अब कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है। पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन करीब 40 फीसदी का उछाल देखा गया है। देश में कोविड से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 32, 498 हो गई है। यह कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी है। देश में रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। देश में कुल 4 करोड़, 26 लाख, 40 हजार, 301 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
उधर राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 564 नए मरीज सामने आये हैं। एक मरीज की मौत हुई है जबकि संक्रमण दर 2.84 फीसदी है। उधर देश भर में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.13 फीसदी हो गया है।