देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,270 नए मामले सामने आए हैं लेकिन सबसे सकारात्मक खबर यह है कि देश में काफी समय बाद पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी (वास्तविक 1.80 फीसदी) के नीचे चला गया है। इस समय महामारी रिकवरी रेट 98.21 फीसदी है और पिछले 24 घंटे में 60,298 लोग ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश भर में सक्रिय कोविड-19 मामले 2,53,739 हैं। साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है। रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है। अब तक 75.81 करोड़ कोविड टेस्टिंग हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 12,35,471 कोरोना जांच की गई है। वहीं देश में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 25,920 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कुल संक्रमित 4,27,80,235 हो गए हैं। देश में 43 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से नीचे आ गयी है।
जहाँ तक राजधानी दिल्ली की बात है पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए। इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,095 हो गया है। होम आइसोलेशन में 1860 मरीज हैं जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.14 फीसदी हो गई है और रिकवरी रेट 98.44 है।