देश में हाल के दो हफ़्तों में कोविड के मामलों में आई तेजी अब ढलान की तरफ दिख रही है। वैसे पिछले 24 घंटे में देश भर में 959 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है, हालांकि इनमें केरल में हुई 374 मौतों का बैकलॉग शामिल है। इन घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले 10.4 फीसदी कम हैं जब 2.34 लाख मामले आए थे।
सरकार की तरफ से आज सुबह देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 18.84 लाख थी। कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 959 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 374 केरल में हुई मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान 2,62,628 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर के 3,89,76,122 तक पहुंच गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.43 फीसदी हैं।
उधर देश का रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 15.77 फीसदी दर्ज किया है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 15.75 फीसदी है। साथ ही रिकवरी रेट 94.37 फीसदी है। इस बीच पिछले 24 घंटे में 13,31,198 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिससे देश में अब तक कुल 72.89 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक 166.03 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।