देशद्रोह के मामले में जेल जाने के डर से हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा: जगदीश ठाकोर

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उतथ-पुथल का दौर जारी है। हाल ही में कांग्रेस नेता व राज्य में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हार्दिक ने कांग्रेस को इसीलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें डर था कि उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में उन्हें जेल ना जाना पड़े।

जगदीश ठाकोर ने कहा है कि, “पार्टी ने हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार्दिक पटेल को स्टार प्रचारक बनाया था। और ऊंचा पद देने के साथ ही उन्हें एक हेलीकॉप्टर भी दिया गया था। यदि फिर भी आज वे ये कहते है कि पार्टी ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया तो मुझे लगता है कि यह सच नहीं है।“

ठाकोर ने यह भी दावा किया है कि पटेल ने अपने त्याग पत्र और प्रेस वार्ता में जो भी कुछ कहा वह सब भाजपा द्वारा स्क्रिप्टेड था। और आज जो भी कुछ पटेल बोल रहे है वह सब भाजपा उससे बुलवा रही है। साथ ही उन्होंने हार्दिक पटेल की भाजपा में शामिल होने की भी आशंका जताई है।