केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में फेस मास्क लगाना अनिवार्य करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने यह फैसला किया है। डीडीएमए की बैठक से संकेत मिलता है कि सरकार मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने का प्रावधान भी कर सकती है। फिलहाल स्कूल बंद नहीं किये जा रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में इस पर विस्तार से हुई चर्चा के बाद यह फैसला हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले कल ही कहा था कि जरूरत महसूस हुई तो सरकार सख्त फैसले लेने से नहीं हिचकेगी।
जानकारी के मुताबिक मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपये तक का जुर्माना भी तय किया जा सकता है। पता चला है कि बैठक में फिलहाल स्कूल बंद नहीं करने का फैसला हुआ है। सरकार विशेषज्ञों से बात कर सकती है। कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही दिल्ली और चार राज्यों को जांच, पहचान, उपचार, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दे चुका है।