लंबे अरसे कोरोना महामारी के दौरान अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली अकुशल, अर्धकुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। नई दरें एक अक्तूबर 2020 से लागू होंगी।
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस फैसले का लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा। असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती, जिन्हें न्यूनतम मजदूरी ही मिलती है। इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन देने का ऐलान किया है।
महंगाई भत्ते के तहत अकुशल मजदूरों के लिए मासिक 15,492 व दैनिक 596, अर्धकुशल श्रमिकों के लिए मासिक 17,070 व दैनिक 657 रुपये, कुशल श्रमिकों के लिए मासिक 18,797 व दैनिक 723 रुपये मजदूरी तय की गई है।
सुपरवाइजर व लिपिक वर्ग के कर्मचारियों में बिना मैट्रिक को मासिक 17,069 व दैनिक 657 रुपये , मैट्रिक से गैर स्नातक को मासिक 18,797 रुपये और दैनिक 723 रुपये तथा स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले को मासिक 20,430 रुपये मिलेंगे। यह फैसला एक अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया है।