दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित अंत्योदय भवन में बुधवार सुबह आग लग गयी। अब इस आग पर काबू पा लिया गया है। किसी जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आग भवन के ५वें फ्लोर पर लगी, जिसपर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की २४ गाड़ियां भेजी गई थीं। यह आग सुबह करीब ८:३० बजे शार्ट सर्किट से लगी। फिलहाल कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बतया गया है। पहले आशंका थी कि आग जब भड़की तो यह आशंका भी जताई गयी कि नीचे की मंजिलें भी आग की चपेट में न आ जाएँ।
दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि आग दीनदयाल अंत्योदय भवन में सुबह साढ़े आठ बजे लगी। ”अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।” इस बिल्डिंग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं।
आग लगने के कुछ समय बाद इसपर काबू पा लिया गया और कूलिंग ऑपरेशन चलाया गया। अंत्योदय भवन में पयार्वरण मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय समेत कई महत्वपूर्ण कायार्लय हैं।