राजधानी दिल्ली में प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात हवा के कारण रात भर में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर मामूली रूप कम रहा लेकिन जहरीले पीएम 2.5 की सांद्रता विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित सीमा से अब भी 80 गुना ज्यादा ही है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। शनिवार की सुबह आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 448 सर्वाधिक रहा।
बता दें, बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली में लगातार बनी हुई खराब स्थिति का जायज़ा लेने आनंद विहार इलाके में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आनंद विहार बस डिपो पहुंचे।
वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल जी आप ज्यादातर ट्विटर (एक्स) पर ही पाए जाते हैं, आपके ध्यानार्थ यह पत्र यहां पोस्ट कर रहा हूं।”