पेनसिल्वेनिया, जॉर्जिया और नेवादा में महत्वपूर्ण बढ़त के साथ डेमोक्रेट जो बिडेन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में 270 के आंकड़े को छूकर उससे भी आगे निकलने की स्थिति में पहुंच गए हैं। अमेरिका के मीडिया ने 46वें राष्ट्रपति के रूप में बिडेन की जीत को अब कुछ ही समय की बात बताया है। अभी तक बिडेन के 264 और ट्रंप के 214 वोट हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ राज्यों में गिनती में धांधली के आरोपों के साथ सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी में हैं, हालांकि, सच यह भी है कि जॉर्जिया ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन का ही गवर्नर है लेकिन वहां बिडेन बढ़त पर हैं। ट्रंप की ऐसी ही दो याचिका आज सुबह ही खारिज हो चुकी हैं। बिडेन की जीत होती है तो उनकी उपराष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी।
आज रात 7.45 बजे (भारतीय समय) तक की गिनती के मुताबिक जॉर्जिया (16 इलेक्टोरल वोट) में 99 फीसदी गिनती के बाद बिडेन के 49.4 फीसदी (24,49,582) वोट हो गए हैं जबकि इतने ही प्रतिशत के साथ ट्रंप के उनके कम 24,48,485 वोट हैं। नेवादा (6 इलेक्टोरल वोट) में 84 फीसदी गिनती के बाद 49.4 फीसदी (6,04,251) वोटों के साथ बिडेन अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप 48.5 फीसदी (5,92,813) से आगे निकल गए हैं।
पेनसिल्वेनिया (20 इलेक्टोरल वोट) में 98 फीसदी गिनती के बाद बिडेन 49.5 फीसदी (32,95,327) वोट लेकर ट्रम्प 49.4 फीसदी (32,89,731) से आगे निकल गए हैं। यह राज्य हारने की स्थिति में ट्रंप के लिए व्हाइट हाउस का रास्ता खटाई में पड़ जाएगा।
हालांकि, नार्थ कैरोलीना (15 इलेक्टोरल वोट) में 94 फीसदी गिनती के बाद बिडेन 48.7 फीसदी (26,55,383) प्रतिद्वंदी ट्रंप 50.1 फीसदी (27,32,084) से पीछे हैं।