तमिलनाडु में एक सड़क हादसे में गुरूवार को २० लोगों की मौत हो गयी जबकि २४ लोग घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब एक लारी और एक बस आपस में टकरा गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सूबे के अविनाशी में गुरुवार सुबह हुआ। बेंगलुरु से कोच्चि जा रही केएसआरटीसी की एक बस तमिलनाडु के अविनाशी में लॉरी से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से लॉरी के नीचे जा घुसा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि २० लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि कई लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
घायलों में जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौकले पर पहुँची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ४८ सीटर यह बस खचाखच सवारियों से भरी हुई थी। हादसे के वक्त बस में ज्यादातर सवारियां सो रही थीं। इसी के चलते काफी ज्यादा मौते हुईं और लोग घायल हुए। कुछ शवों के छेठडे उड़ गए जिससे उन्हें पहचान करने में भी दिक्कत आ रही है।