डराने-धमकाने के आरोपों के बाद ब्रिटिश उप प्रधानमंत्री का इस्तीफा

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री और क़ानून मंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उन्होंने परेशान करने के आरोपों के साथ इस्तीफा दिया। पीएम सुनक ने पिछले साल नवंबर में राब के खिलाफ लगे डराने-धमकाने और परेशान करने के आरोपों की जांच को लेकर एक वरिष्ठ रोजगार वकील एडम टॉली को नियुक्त किया था।

राब के खिलाफ परेशान करने को लेकर शिकायत की गई थी जिसकी जांच कराई गई है। जांच के पूरा होने के बाद राब ने अपना पद छोड़ दिया है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राब डराते-धमकाते और परेशान करते हैं।

अब ट्विटर पर अपने इस्तीफे को लेकर राब ने लिखा है – ‘मैंने जांच की मांग की और धमकी देने या परेशान करने के मामले की जांच पूरी होने पर मैंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। मेरा मानना है कि अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है।’

उप प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद पिछले साल पीएम सुनक के सत्ता में आने के बाद से ये तीसरा मौका है जब किसी केबिनेट स्तर के व्यक्ति ने अपना पद छोड़ा हो। खास बात ये है कि पीएम सुनक ने पीएम के तौर पर शपथ लेते समय एक ईमानदार सरकार देने का वादा किया था।