जम्मू कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे और उनमें एक भी पाकिस्तानी था। उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुठभेड़ पुलवामा के चांदगाम में हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें तीनों को ढेर कर दिया गया।
आज मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बता दें मंगलवार को भी श्रीनगर इलाके में दो मुठभेड़ों में तीन आतंकी मार गिराए गए थे।