यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खार्किव के दौरे के दौरान इस पूर्वोत्तर शहर के सुरक्षा प्रमुख को यह कहते हुए हटा दिया है कि वे शहर की सुरक्षा करने में नाकाम रहे। राष्ट्रपति ने फ्रंटलाइन पर पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात भी की।
बता दें खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो रूसी हमले से खंडहर हो चुका है। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पहली बार खार्किव के दौरे पर गए। ज़ेलेंस्की ने ऐलान किया कि उन्होंने शहर के सुरक्षा प्रमुख को काम न करने की वजह से निकाल दिया है।
राष्ट्रपति ने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया, हालांकि, यूक्रेनी मीडिया में हटाए गए अधिकारी का नाम खार्किव क्षेत्र की सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोमन डुडिन बताया गया है।
उधर ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि सेवेरोडनेत्स्क में सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को पहले ही नष्ट कर दिया गया है। शहर के दो-तिहाई से अधिक आवास स्टॉक पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। शहर में, जहां अनुमानित 15,000 नागरिक रहते हैं, वहां लगातार हो रही गोलाबारी ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।’