जुलाई में होने वाली जेईई व नीट परीक्षाएं अब सितंबर में

कोरोना महामारी से  ज़्यादा पढ़ाई और छात्रों का नुकसान हुआ है। इसी कड़ी में अब ममव आंसाधन विका मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा स्थगित कर दी हैं। मंत्रालय ने इन परीक्षाओं को जुलाई की जगह सितंबर में कराने का एलान किया है।
 
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, नीट अब 13 सितंबर को जबकि जेईई मेन 1 से 6 सितंबर और जेईई-एडवांस 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले नीट 26 जुलाई, जेईई मेन 18 से 23 जुलाई और जेईई एडवांस 23 अगस्त को होनी थी। 
 
अभिभावकों और छात्रों की चिंताओं और  मांग पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख विनीत जोशी की अध्यक्षता वाले पैनल से इस पर रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब यह फैसला कर लिया गया है।