जहाज में इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश, यात्री के खिलाफ मामला

दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा कर रहे इंडिगो के एक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसपर आरोप है कि उसने कथित तौर पर फ्लाइट के आपातकालीन द्वार के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह यात्री नशे में धुत्त था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि ये घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजकर 56 मिनट पर आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान संख्या 6ई 308 में हुई।

इंडिगो ने बयान में कहा – ‘दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली उड़ान 6ई 308 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन एग्जिट के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। इस उल्लंघन को नोटिस करने पर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को सावधान किया गया।

बयान के मुताबिक उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया। बेंगलुरु पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।