सीबीआई के अंतरिम निदेशक बनाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से जस्टिस सिकरी ने खुद को हटा लिया है। उनसे पहले मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने भी खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था। गोगोई का कहना था कि चूँकि वे नए निदेशक की चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं लिहाजा अलग हट रहे हैं।
गौरतलब है कि जस्टिस सीकरी पिछले निदेशक आलोक वर्मा का तबादला करने वाली समिति के हिस्सा थे। अब एक अलग बेंच इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि २३ अक्टूबर, २०१८ को सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। उनकी जगह नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया।
सुप्रीम कोर्ट से बाद में आलोक वर्मा को राहत मिली हालांकि कार्यभार सँभालने के एक दिन में ही पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने उन्हें सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया। वर्मा के हटते ही नागेश्वर राव को दोबारा अंतिरम निदेशक नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होगी।