चुनाव आयोग तीन पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की आज घोषणा करने जा रहा है। मार्च में इन तीन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है लिहाजा वहां चुनाव होने हैं।
आयोग आज दोपहर ढाई बजे एक मीडिया कांफ्रेंस करने जा रहा है जिसमें इन राज्यों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
हाल में चुनाव आयोग के अधिकारी नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा का दौरा कर वहां के हालत का जायजा ले चुके हैं। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबल से भी संपर्क किया है। तीनों राज्यों की स्थिति में चुनाव की माकूल स्थितियों के बाद अब आयोग ने वहां चुनाव करवाने का फैसला किया है।
नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 22 मार्च और 15 मार्च को पूरा हो रहा है। चुनाव के बाद वहां नई सरकारों का गठन होना है।