सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर एक पूर्व महिला कर्मचारी के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट के ही एक वरिष्ठ वकील उत्सव बैंस ने सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया है कि ”प्रधान न्यायाधीश को बदनाम करने के लिए उनके पास भी कुछ लोग आए थे और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी”।
यह दावा वकील उत्सव बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। बैंस के मुताबिक उन्हें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न की ऐसी जबरदस्त कहानी गढ़ने का ऑफर आया था, जिससे सीजेआई को इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़े। गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर विशेष सुनवाई की गई, जिसमें चीफ जस्टिस ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
उधर वकील उत्सव बैंस ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में दावा किया है कि ”फिक्सरों की मांग ठुकराने के बाद उन्होंने ये पूरा मामला चीफ जस्टिस को बताने का प्रयास किया, इसके लिए वो चीफ जस्टिस के आवास पर भी गए लेकिन वो उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे”। बैंस के मुताबिक ”इसकी डिटेल्स भी खंगाली जा सकती हैं”।