चीन के हैकर्स ने भारतीय बिजली केंद्रों को बनाया निशाना

चीन के हैकरों ने लद्दाख के भारतीय बिजली केंद्रों को निशाना बनाया है। यह जानकारी निजी खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बुधवार को किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में चीन ने साइबर जासूसी अभियान के तहत उत्तर भारत में सात इंडियन स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के नेटवर्क को अपना टारगेट बनाया है।

इस हैकिंग ग्रुप को टैग-38 नाम दिया गया है। हैकिंग के लिए इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर का नाम शैडो पैड है। रिपोर्ट के अनुसार, पावर ग्रिड के साथ-साथ हैकर्स ने भारत के नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम और एक मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक कंपनी की सहायक कंपनी को भी निशाना बनाया है।

हालांकि, इस मामले को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय से संपर्क करने के बाद किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गर्इ है। साथ ही इस रिपोर्ट पर भारत के अधिकारियों ने भी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।