दिल्ली में आगजनी की एक बड़ी घटना में चाँदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में तड़के करीब पौने पांच बजे के करीब 105 खोखा दुकानें जल गईं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चांदनी चौक में स्थित लाजपत राय मार्केट में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि बिजली लाइन में कुछ तकनीकी गड़बड़ को इसका कारण बताया जा रहा है।
जहाँ आग लगी वो इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद उस जगह की कूलिंग की गयी है ताकि दोबारा आग न भड़के।