जम्मू -कश्मीर में आतंकियों के अप्रवासी मजदूरों पर हमलों के बीच सोपोर में भारतीय सेना में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका है कि यह आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।
जानकारी के मुताबिक सेना ने सोपोर में अमले की साजिश रचते हुए इन आतंकियों को पकड़ा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि पकडे गए आतंकी किस संगठन से जुड़े हैं। गिरफ्तार किए आतंकियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में खुलासा हो सकता है।
इन आतंकियों को तब पकड़ा गया जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि सोपोर में कुछ संदिग्ध छिपे हुए हैं और बड़ी घटना कर सकते हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने उस इलाके की घेराबंदी कर ली। घेरा कड़ा करते हुए बलों ने उन्हें एक घर से गिरफ्तार कर लिया।
आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को हथियार भी मिले हैं। पकड़े लोगों की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पार्रे, वसीम मंज़ूर गाज़ी और इखलाक इम्तियाज़ शेख के रूप में हुई है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही और उनके षड्यंत्र की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।