कश्मीर घाटी के पुलवामा के पंपोर और खानमो इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बालों ने आतंकवादियों को अच्छा सबक सिखाया और दो आतंकी ढेर कर दिए। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान भी घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एसओजी और सीआरपीएफ शिबिर को निशाना बनाया। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है। हमला करने वाले आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं। ये आतंकवादी गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी सेक्टर और सुंदरबनी सेक्टर समेत नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे चार स्थानों पर युद्धविराम तोड़ा था। इन इलाकों में सीमा पार से छोटा फायर किया गया