देश में २५ मई से घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है। एक ट्वीट के जरिये नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी जानकारी दी है।
यह एक बड़ी खबर है क्योंकि रेलवे ने भी जून के पहले हफ्ते से नान-एसी ट्रेन्स चलनी की बात आज ही कही है। अब सरकार ने घरेलू उड़ानें शुरू करने की भी तैयारी कर ली है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जो ट्वीट किया है उसके मुताबिक सभी हवाई अड्डों और एयरलाईंस को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गयी है। ”तहलका” की जानकारी के मुताबिक कुछ एयरलाईंस ने अपने पायलट और क्रू मेंबर्स को ४८ घंटे के नोटिस में फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
हरदीप पूरी ने कहा कि २५ फरवरी से घरेलू उड़ानें शुरू कर देने का फैसला कर लिया गया है। और जानकारी उन्होंने नहीं दी है लेकिन ”तहलका” की जानकारी के मुताबिक इसमें आपसी दूरी के नियम का पूरा पालन करना होगा। साथ ही मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इसके अलावा प्लेन के भीतर एक तिहाई सवारियां ही रहेंगी। साथ ही प्लेन के भीतर उन्हें खाने की चीजें सर्व नहीं होंगी और सवारियों को प्लेन में चढ़ने से पहले अपना टेस्ट करवाना होगा।