गृह मंत्री के मुंबई दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक, खुद को पीए बताकर आस-पास घूम रहा शख्स गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबर्इ दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक शख्स गृह मंत्रालय का आईडी कार्ड पहनकर घूमता हुआ दिखा।

यह अज्ञात व्यक्ति खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर घंटों तक महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर ब्लेजर पहने घूमता हुआ दिखा।

जब इस व्यक्ति पर शक हुआ तो मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी और मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

इस व्यक्ति का नाम हेमंत पवार है और वह धुले का रहने वाला है। हेमंत पवार को कोर्ट में पेश किया गया, उसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

आपको बता दें, गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में अपने दो दिवसीय दौरे पर थे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गृह मंत्री ने सोमवार को एक प्रमुख गणेश पंडाल लालबागचा राजा का दौरा किया साथ ही वह महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भी गए।