गुजरात में धुलेती उत्सव के बाद अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई है। प्रदेश में धुलेती त्यौहार होली के एक दिन बाद मनाया जाता है जो रंगों का ही त्यौहार है।
पुलिस के मुताबिक बड़ा हादसा देवभूमि द्वारका में हुआ जहाँ धुलेती मनाने के बाद त्रिवेणी नदी में नहाने उतरे पांच किशोर डूब गए। उनकी मौत पानी की गहराई का सही अंदाजा नहीं लगा पाना रहा। पुलिस के मुताबिक भानवड़ और खंभालिया कस्बों के दमकल कर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर शव बाहर निकाले।
उधर एक अन्य घटना में खेड़ा जिले के वासो तालुका के जारोल गांव के पास धुलेती मनाने के बाद दो किशोर झील में डूब गए। तीसरी घटना महीसागर जिले में वानकबोरी बांध के पास महीसागर की है जहाँ नदी में डूबने से चार अज्ञात युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक एक मेले में भाग लेने के बाद बांध के पास ये युवक स्नान करने के लिए नदी में उतरे। लेकिन डूब गए। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद गोताखोरों ने एक घंटे के मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले।