गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 साल का एक बच्चा भी घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह घटना क्रॉसिंग थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार टीयूवी-300 कार और बस में टक्कर हुई। इस हादसे में कई शव गाड़ी में ही फंस गए। और मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला है।
जानकारी के मुताबिक मेरठ से दिल्ली आ रही थी बस और गलत दिशा से आ रही थी और कार में बैठा परिवार खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ रहे थे। जिस कारण यह भीषण हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत से शव बाहर निकाले।
गाजियाबाद के एडीसीपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। बस का ड्राइवर गाजीपुर से सीएनजी भराकर गलत दिशा से जा रहा था। कार सवार लोग मेरठ से गुड़गांव की ओर जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।