गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल का सफल लॉन्च, हमने फिर रचा इतिहास- इसरो चीफ

गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण आज श्रीहरिकोटा से कर लिया गया है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे गगनयान टीवी-डी1 मिशन की सफल परीक्षण की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं इस मिशन का उद्देश्य क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करना है।

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने आगे कहा कि, “हमने टेस्ट फ्लाइट को सुबह 8 बजे लॉन्च की योजना बनाई थी, लेकिन मौसम की खराबी के चलते इसे 45 मिनट बढ़ाकर 8.45 किया गया। इस दौरान नॉमिनल लिफ्ट ऑफ प्रोसेस न होने के चलते हमें होल्ड करना पड़ा है। यह मॉनिटरिंग एनोमली की वजह से हुआ है। मॉनिटरिंग में गड़बड़ी के कारण परीक्षण रोक दिया गया था। इसके बाद हमने इसका पता लगाया और तुरंत ठीक कर दिया गया।”

एस सोमनाथ ने कहा कि, “लिफ्ट-ऑफ का प्रयास नहीं हो सका। इंजन इग्निशन नॉमिनल कोर्स में नहीं हुआ है हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या गलत हुआ। व्हीकल सुरक्षित हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हुआ। हम जल्द ही वापस आएंगे, जो कंप्यूटर फंक्शन रहा है उसने लॉन्च रोक दिया है हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ही लॉन्च शेड्यूल करेंगे।”