कनाडा के कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित गुरू नानक सिंह गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। निज्जर भारत में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा हुआ था।
निज्जर खालिस्तानी टाइगर फोर्स का मुखिया भी था और कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 46 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था और वह हाल ही में जनमत संग्रह के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गया था। केंद्र सरकार के अनुसार खालिस्तान टाइगर फोर्स के सदस्यों के संचालन, नेटवर्किंग, ट्रेनिंग और फंडिंग में शामिल होने के लिए जाना जाता था।
जांच के दौरान यह पाया गया था कि हरदीप सिंह निज्जर विद्रोह फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। साथ ही पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किए गए और जांच किए जा रहे विभिन्न मामलों में भी निज्जर कई आरोपों का सामना कर रहा था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।