खराब नतीजों के बाद आत्महत्या करने के मामले भारत में लगातार हो रहे हैं। काउंसलिंग के अभाव में ऐसा होता है। अब आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट की परीक्षा में नतीजे आने के बाद 9 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। दो अन्य छात्रों को आत्महत्या का प्रयास करते हुए ही बचा लिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नतीजे बुधवार को निकले थे। कक्षा 11 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश में यह आत्महत्या हुईं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक छात्र ने श्रीकाकुलम जिले में एक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
मलकापुरम थाना क्षेत्र के तहत त्रिनादपुरम में 16 वर्षीय छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली। एक 18 वर्षीय युवक ने विशाखापत्तनम के कंचारपालम इलाके में अपने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी।
उधर चित्तूर जिले के दो छात्रों ने एपी इंटरमीडिएट परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। एक अन्य छात्रा ने झील में कूदकर जान दे दी, जबकि इसी जिले में एक लड़के ने कीटनाशक खाकर जान दे दी। अनाकापल्ली में एक छात्र ने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी।