क्या उपराष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए दिया नकवी ने इस्तीफा !

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व राज्यसभा में भाजपा के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नकवी का राज्यसभा कार्यकाल कल यानी गुरूवार को समाप्त होने वाला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दैरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह तारीफ करते हुए कहा कि देश व लोगों के लिए की इनके द्गवारा की गर्इ सेवा सहाहनीय रही है।

इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार, नकवी को भाजपा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी बना सकती है। क्योंकि मौजूदा उपराषट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 जुलार्इ को समाप्त हो रहा है। और 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गर्इ है।