हाल के दिनों में कोविड-19 के मामले जिस रफ़्तार से बढ़ रहे हैं उसे लेकर सरकार भी चिंता में है। हालांकि, रविवार के दिन 24 घंटे में पिछले कुछ के मुकाबले कम नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,178 नए मामले आए सामने हैं। इससे एक दिन पहले रविवार को एक दिन में कोविड-19 के 10,112 नए मामले सामने आए थे।
मंत्रालय के मुताबिक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लगभग 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। सरकार पहले ही देश की जनता से कोविड के बढ़ते मामलों के चलते ऐहतियात बरतने की सलाह दे चुकी है।