अपनी दानवीरता के लिए दुनियाभर में मशहूर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स कोरोना वायरस से निपटने वाली वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग करेंगे। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी में शुमार बिल गेट्स मार्च में ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए अरबों रुपये दान कर चुके हैं। अब वह कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में भी अरबों डॉलर ख़र्च करेंगे। यह घोषणा उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार में की है। साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए सात वैक्सीन बनायी जाएँगी और इनमें से दो सबसे बेहतर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने और लोगों को भूखमरी से बचाने के लिए दुनिया भर के अमीरों ने दिल खोलकर सरकारों का सहयोग किया है। बिल गेट्स सभी दान दाताओं में अग्रणी हैं। उनका बड़प्पन यह है कि उन्होंने हमेशा पूरी मानव जाति की चिन्ता की है। पिछली बार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सहायता राशि देने के दौरान बिल गेट्स ने कहा था कि हम चाहते हैं कि सभी देशों को कोरोना से बचाव के उपकरण उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस बात को लेकर ख़ासे चिन्तित हैं कि विकासशाल देश आर्थिक नुकसान से कैसे निपटेंगे। बिल गेट्स की यह चिन्ता बाजिव है और इंसानियत के लिए उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है।