देश में पिछले करीब 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में करीब 90 फीसदी उछाल आया है और इस दौरान महामारी से जुड़े 2,183 मामले सामने आये हैं। यह पिछले डेढ़ महीने में एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान कोरोना से 214 मरीजों की जान चली गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 2,183 केस दर्ज सामने आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक कल देश में 1,150 मामले, 16 अप्रैल को 975 और 15 अप्रैल को 949 नए मामले सामने आए थे। इस तरह मामलों में ये उछाल करीब 90 फीसदी है। हाल के दिनों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे सरकार की चिंता भी बढ़ी है।
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में हाल में काफी तेजी देखी गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं 1985 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,542 हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,440 परीक्षण किए गए जिसके बाद अब तक कोरोना के परीक्षणा का आकंडा 83.21 करोड़ हो गया है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 186.54 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।