कोरोना, बर्ड फ्लू की तरह सर्दी में बी-पी का रखें ध्यान

कोरोना और बर्ड फ्लू के कहर के साथ- साथ इस कड़कड़ाती सर्दी में हाई बी -पी, ना हो सकें उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ये जानकारी कार्डियोलाँजिस्ट 2021 के सेमिनार में इंडियन हार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन डाँ आर एन कालरा ने दी। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।क्योंकि सर्दी के मौसम में हार्ट आर्टरी सिकुड़ने से शरीर में रक्त का संचार सही तरीके से नहीं हो पाता है। जिससे हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी होती । जो हार्ट अटैक का कारण बनता है।

मैक्स अस्पताल के कैथ लैब के डायरेक्टर डाँ विवेका कुमार ने बताया कि खान पान में तलीय पदार्थो का सेवन करने से कोलेस्टाँल बढ़ता है। सर्दियों में रक्त में जमने की शिकायतें ज्यादा आती है। जिससे क्लाँट बनने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके कारण हार्ट अटैक की शिकायतें आती है। डाँ विवेका कुमार का कहना है कि देश में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का कहर लोगों को डरा रहा है। ऐसे में मटन और चिकन खाने के शौकीन हो सकें तो इन दिनों मीट का सेवन कम करें और करें तो अच्छी तरह से पका हुआ मीट खायेँ।  संक्रमित एरिया में जाने से बचें। मुंह में मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें।