देश में सुबह आठ बजे तक के पिछले 24 घंटे में कोविड-19 मामलों में अचानक तेज उछाल आया है। इस दौरान कोविड-19 के 3,712 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन के मुकाबले 35.2 फीसदी ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,509 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस रोग से देश में पांच लोगों की जान गयी है। मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए हैं जो 35.2 फीसदी का उछाल है।
उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 12,44,298 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिससे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,70,51,104 पहुंच गया है। आकंड़ों के मुताबिक इन 24 घंटों में 1123 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे देश में इनकी संख्या 4,26,20,394 हो गई है।
सबसे ज्यादा मामले मुम्बई में देखने को मिल रहे हैं। बता दें बीते 48 घंटे से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 2745 नए मामले जबकि मंगलवार को 2338 नए मामले दर्ज किए गए थे।