देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश और केरल में कोरोना से पांच लोगों की जान चली गर्इ है।
केरल में कोरोना का सबसे घातक वेरिएंट जेएन-1 पकड़ में आया है और इससे सबक लेते हुए कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनने की सलाह जारी की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को हेल्थ बुलेटिन में कहा कि रविवार को कोरोना केस 1700 से ज्यादा हो गए हैं। केरल मे कोरोना का सबसे नया वेरिएंट पकड़ में आया है, जिसने पहले सिंगापुर और फिर अमेरिका और चीन में केसों को काफी बढ़ा दिया है। पड़ोसी राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है।