केरल मे रविवार को एक प्रसिद्ध मंदिर परमेक्कवू देवस्वोम के एक उत्सव के दौरान अलंकृत छतरियां पर वीडी सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद हो गया।
छतरियों पर लगी तस्वीर को लेकर कांग्रेस और सीपीएम के नेताओं ने आपत्ति जताई जिसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने प्रदर्शन से छतरी को वापस लेने का फैसला किया।
हालांकि प्रदर्शन में छतरी पर सावरकर समेत महात्मा गांधी, केरल के प्रमुख नेताओं, भगत सिंह समेत स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं की भी तस्वीर शामिल थी।
आपको बता दे, विवादित छतरियां परमेक्कवू देवस्वोम के चमयम नाम की एक प्रदर्शनी का एक हिस्सा है। इसका उद्घाटन मंदिर उत्सव के दौरान भाजपा नेता ने किया है।
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि, महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे अन्य प्रमुख नेताओं के साथ सावरकर की छवि को शामिल करके संघ परिवार ने अपने एजेंडे को पूरम में जबरन घुसाने की कोशिश की है।