हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी जान-माल के नुक्सान की कोइ खबर नहीं है।
भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग भय के कारण घरों से बाहर निकल आये। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता ३.५ मापी गई है। भूकंप का यह झटका सुबह करीब ७.३३ पर महसूस किया गया।
बताया गया है कि भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे रहा। अभी तक की जानकारी के मुताबिक सुबह-सवेरे आए हल्के झटकों से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हालाँकि भूकंप महसूस करते ही लोग दर के मारे घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं।
गौरतलब है कि समूचा हिमाचल खासकर पहाड़ी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इसे भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील ज़ोन में रखा गया है।