कश्मीर हेलीकॉप्टर हादसे में सेना के पायलट की मौत, दूसरा घायल

कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के पास शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट की मौत हो गयी है जबकि को-पायलट गंभीर हालत में अस्पताल में  भर्ती है। यह हेलीकॉप्टर सेना के एक बीमार कर्मी को लाने जा रहा। था

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना का चीता हेलीकॉप्टर उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर के तुलियाल इलाके में हादसे का शिकार हुआ। हादसे में सेना के एक पॉयलट की मौत हो गई। सह-पायलट गंभीर रूप से घायल है। सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक  हादसे से पहले हेलीकॉप्टर ने गुजरान, बरौब में आगे की पोस्ट के साथ संचार संपर्क खो दिया था।

हादसे की आशंका होते ही तुरंत सेना ने हेलीकॉप्टर की खोज शुरू कर दी। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बर्फ से ढके गुजरान इलाके में पाया गया। हादसे के बाद 92 बेस अस्पताल में एक पायलट मेजर संकल्प यादव ने दम तोड़ दिया। वह 29 साल के थे। मेजर यादव 2015 में कमीशन हुए थे और राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे।

रिपोर्ट्स में दूसरे पायलट की हालत नाजुक बताई गयी है। फिलहाल वह आईसीयू में है। हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। हादसे की जगह पूरी तरह से बर्फ से ढकी है।