कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में २ आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। यह आतंकी बिजबेहड़ा में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके के बागेंदर मोहल्ला में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उनकी खोज शुरू की गयी। खोज के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए।
पुलिस के मुताबिक यह आतंकी चुनावों के दौरान कोइ वारदात करने की फिराक में थे। मारे गए आतंकियों की पहचान सफदर अमीन भट और बुरहान अहमद गनी के रूप में की गई है। उनके पास से एक एके राइफल और एक एसएलआर बरामद हुई है। अभियान में सेना, विशेष अभियान दल (एसओजी), पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
इस बीच जिले में कई जगहों पर प्रतिबंध लागू किए गए हैं। अफवाह फैलने की आशंका को देखते हुए यहां इंटरनेट सेवा भी अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई है। बल इलाके में कड़ी नज़र रखे हुए हैं।