जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ में लश्कर (एलईटी) के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया है। एक अन्य घटना में कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
उधर पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में कुपवाड़ा में एक जवान शहीद हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया।
उधर ख़बरों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान जारी कर दिया। आतंकियों ने सेना पर गोलियां चलाईं लेकिन सुरक्षाबलों ने इसका करारा जवाब दिया।
सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया । दोनों ओर से लगातार फायरिंग हुई। सर्च ऑपरेशन के बाद दो आतंकियों के शव मिले हैं।