जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार को ४ आतंकियों को मार गिराया। आपरेशन काफी लंबा चला और अभी भी आतंकियों की खोज की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें यह चारों मारे गए। सुरक्षाबलों ने अभी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इस आधार पर सुरक्षाबलों ने जेके पुलिस के साथ एक साझी टीम बनाई और इलाके को घेर लिया।
सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन की खबर लगते ही इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो चुके हैं। फायरिंग रुक गई है लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। आशंका है कि कुछ और आतंकी वहां छिपे हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अभी वहां एक से दो आतंकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें समर्पण करने को कहा है लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है। इलाके में अफवाहें न फाइलें इसके लिए सुरक्षाबलों ने वहां इंटरनेट की सेवा को अस्थाई रूप से बंद किया हुआ है।